कल से हेलीकॉप्टर में केदारनाथ फ्री में जा सकेंगे यह लोग, यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार

केदारनाथ धाम की यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पैदल मार्ग से भरी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम के लिए रवाना…

From tomorrow these people will be able to travel to Kedarnath in helicopter for free, the pilgrimage has picked up pace again

केदारनाथ धाम की यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पैदल मार्ग से भरी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। बुधवार सुबह भी धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोनप्रयाग में उमड़ी।

सोनप्रयाग से 15 सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं को धाम के लिए रवाना किया गया। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए डेंजर जोनों पर प्रशासन ने सुरक्षा जवानों को तैनात किया है। अब तक बाबा केदार के दरबार के 11 लाख 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि प्रशासन का मुख्य फोकस केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को विधिवत संचालित करना है। धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए पैदल मार्ग समेत धाम में सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद से वीरान पड़े पड़ावों में एक बार फिर रौनक देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को यात्रा करने के लिए कहा जा रहा है।


वहीं, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की तरफ से हिमालय हेलीपैड शेरसी पर लोकल यानी स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए अलग से एक स्पेशल हेलीकॉप्टर पूरे दो महीने तक उड़ान भरेगा। यह हेलीकॉप्टर कल यानी 5 सितंबर से अपनी उड़ान भरेगा। ऐसे में जिन लोगों को दर्शन या अपने व्यवसाय के लिए केदारनाथ धाम जाना है, वो अपने ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी दे सकते हैं।

पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन को लेकर विशेष रूप से हेली का संचालन किया जा रहा है। अतिवृष्टि के बाद ऐसे व्यापारी जो केदारनाथ में खुद का व्यवसाय कर रहे थे और उनका रेस्क्यू कर वापस लाया गया था। उनके लिए कल से निशुल्क हेली सेवा शुरू की जा रही है।