मित्र पुलिस का अनूठा प्रयोग,साईकिल से गश्त कर लोगों को किया जागरूक

टनकपुर । काली कुमाऊं में मंगलवार को एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल के आदेशानुसार गश्त में दक्षता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से इको फ्रेंडली तौर पर अनूठा…

police tanakpur
police tanakpur

टनकपुर । काली कुमाऊं में मंगलवार को एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल के आदेशानुसार गश्त में दक्षता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से इको फ्रेंडली तौर पर अनूठा प्रयोग किया है।
इसके तहत कोतवाली टनकपुर में तैनात एस आई नीशू गौतम और कांस्टेबल विक्रम सिंह की ओर से नगर के मुख्य चौराहों से भमण करते हुए साईकिल गश्त कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मित्र पुलिस की अनूठी पहल का स्वागत किया।पुलिस टीम लोगों से मिलकर उन्हें कानून और यातायात नियमो का पालन करने की अपील कर रही है।