जयश्री कॉलेज के नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई फ्रेशर पार्टी,छात्र—छात्राओं प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम

जयश्री कॉलेज के नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई फ्रेशर पार्टी,छात्र—छात्राओं प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम

jayshree 3

नेहा तिवारी मिस फ्रेशर व दीपक राणा मिस्टर फ्रेशर चुने गए|

यहां देखें संबंधित वीडियो

जयश्री कॉलेज के नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई फ्रेशर पार्टी,छात्र—छात्राओं प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में स्थित जयश्री कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्र—छात्रओं ने अनेक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर अपना कौशल दिखाया। नए छात्रों की रचनात्मकता को सामने लाने और हिचक को दूर करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान 2011 से इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इस मौके पर छात्र छात्राओं को नारी सम्मान व नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

संस्थान के चेयरमैन भानुप्रकाश जोशी ने बताया कि संस्थान इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन 2011 से करता आया है। यह कार्यक्रम नए छात्र छात्राओं की रचनात्मकता का उभारने के लिए सकारात्मक कदम है।

जयश्री कॉलेज के नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई फ्रेशर पार्टी,छात्र—छात्राओं प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम

नगर के मिलम इन होटल में हुई इस फ्रेशर पार्टी में छात्र छात्राओं ने कुमांउनी,गढ़वाली सहित कई लोकप्रिय विधाओं पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे काफी सराहना मिली।

जयश्री कॉलेज के नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई फ्रेशर पार्टी,छात्र—छात्राओं प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम

इस मौके पर चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी,सीईओ प्रमोद कुमार जोशी,प्लेसमेंट आ​फीसर प्रभाकर जोशी, प्रधानाचार्य चंपा कनवाल,एचआर गगन पंत,आशीष जोशी,कृष्णा कुमार,कमल सिंह, पंकज चन्याल,निरंजन तिवारी,कमला पलड़िया,दिवाकर जोशी,शिवानी जोशी,गजेन्द्र,दीक्षा जोशी,उषा जोशी,ज्योति,चन्द्रा मटियानी,राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र सिंह,मोहन कनवाल आदि मौजूद थे।