पिथौरागढ़। जनपद भर में शनिवार रात से लेकर शुक्रवार को दिनभर बारिश हुई, लगातार बारिश के बीच शुक्रवार सुबह आल वैदर घाट – पिथौरागढ़ रोड दिल्ली बैंड में मलबा आने से बंद हो गई। इसके चलते मैदानी क्षेत्रों को जाने और वहां से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा एक बार्डर रोड सहित कुछ ग्रामीण संपर्क मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गए। वहीं नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया। दूसरी ओर आदि कैलाश, ओम पर्वत, लिपुलेख, कुटी और गुंजी सहित विभिन्न उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ताज़ा बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है।
इधर घाट – पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर हालांकि सुबह 9:30 बजे मलबा हटा दिया गया और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई दिल्ली बैंड के पास ऊपर से छोटे छोटे पत्थर गिरने का सिलसिला शाम तक जारी था, इसके चलते यातायात बातचीत होता रहा और सामान्य नहीं हो सका।
भूस्खलन से बंद गाला – जिप्ती बार्डर रोड शाम तक भी नहीं खुल पाई। इनके अलावा तीन ग्रामीण मार्ग भी मलबा आने से बंद रहे। वहीं मुनस्यारी – मिलम मोटर मार्ग पर एक कार सड़क किनारे पत्थर में पलट गई। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। शुक्रवार शाम तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश जारी थी।