अल्मोडा। राम सिंह धौनी ट्रस्ट स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह धौनी की पुण्यतिथि पर 12 नवम्बर कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव भूपेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रातःकाल 8:30 बजे लोग सैकुड़ा बैंड तिराहे में एकत्रित होगें और वहां स्थित राम सिंह धौनी पार्क मे स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होने लोगों से अधिकाधिक संख्या मे पार्क मे उपस्थित होकर कर स्व0 धौनी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की।
स्व0 राम सिंह धौनी का जन्म 1893 ई को सालम के बिनौला ग्राम के प्रतिष्ठित कृषक परिवार मे हुआ। बचपन से देश सेवा का जज्बा होने के कारण उन्होनें तहसीलदार की नौकरी का प्रस्ताव अस्वीकार कर देश सेवा मे खुद को समर्पित कर दिया। कुमाऊं, राजस्थान,नेपाल,बंबई को अपनी कर्मस्थली बना कर धौनी ने आजादी की अलख जगाई। देश और समाज की सेवा के दौरान 12 नवंबर 1930 को उनका निधन हो गया।