Almora: पुण्य तिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हर स्वरूप पांडे

Almora: Freedom Fighter Late Har Swaroop Pandey Remembered On Death Anniversary अल्मोड़ा, 27 सितंबर 2022- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हर स्वरूप पांडे की 44 वीं…

Screenshot 2022 0927 150338

Almora: Freedom Fighter Late Har Swaroop Pandey Remembered On Death Anniversary

अल्मोड़ा, 27 सितंबर 2022- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हर स्वरूप पांडे की 44 वीं पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव भैंसोड़ी में उन्हें भावभीनि श्रृद्धांजलि दी गयी ।
इस मौके पर उनके कार्यों को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बसौली-ताकुला क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं, लेकिन अधिकांश जनता उनसे अनभिज्ञ है। नई पीढ़ी को इन सेनानियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से अवगत कराने कीे आवश्यकता महसूस की गयी। तय किया गया कि क्षेत्र के सभी स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाई जायेगी।

स्वतंत्रता संग्रामी हर स्वरूप पांडे का जन्म 15 अगस्त 1909 को भैंसोड़ी में हुआ था। 1921 में बागेश्वर के मेले में कुली उतार आंदोलन में कुमांऊ केसरी बद्री दत्त पांडे की गिरफ्तारी देख उनके मन में देश सेवा के भाव पैदा हो गये थे। तब वह मात्र 12 वर्ष के थे। इस दृश्य को वे कभी भुला नहीं पाये। 18 नवम्बर 1828 में अल्मोड़ा में विद्यालय से भागकर लाला लाजपतराय के शोक जूलूस में शामिल होने के बाद घर से बागी करार दिये गये। 1934 में हल्द्वानी में शराब बंदी आंदोलन में शामिल रहे। आंदोलन के दौरान उन्हें कई बार मोटर में बिठाकर लालकुआं व किच्छा के जंगलों में छोड़ दिया जाता था, लेकिन वह अगले ही दिन पैदल चलकर हल्द्वानी पहुंच जाते। 26 फरवरी 1941 को ताकुला पड़ाव में ब्रिटिश हूकूमत के खिलाफ नारे लगाने पर एक साल की सख्त कैद तथा 40 रूपये जुर्माना कर दिया गया। इस दौरान वे अल्मोड़ा, बरेली व लखनऊ जेल में रहे। वहां से रिहा होने के बाद 30 अगस्त 42 में उन्हें पुनः गिरफ्तार कर बरेली जेल डाल दिया गया। बरेली जेल से वे 29 अगस्त 1943 को रिहा हुए।

Freedom Fighter Late Har Swaroop Pandey
Freedom Fighter Late Har Swaroop Pandey


तत्पश्चात् मल्ला स्यूनरा में आजादी हेतु स्वयं सेवकों को तैयार करने एवं कांग्रेस संगठन को बनाने में जुटे रहे। 1972 में भारत सरकार द्वारा उन्हें ताम्रपत्र दिया गया। 26 सितम्बर 1978 को इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने कैंसर जैसी घातक बिमारी से जूझते हुए अपनी अंतिम सांस ली।

उनकी पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में उनके पुत्र जगदीश चन्द्र पांडे, पुत्रबधु गंगा पांडे, लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी, जिला पंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष बिरेन्द्र बिष्ट, सरपंच संगठन के अध्यक्ष डूंगर सिंह, सुनील बाराकोटी, प्रधान दीपक भाकुनी, नरेन्द्र नगरकोटी, दीप्ति भोजक, मंजू पांडे, लता, पूजा बोरा, रघुवर जोशी, राजेन्द्र सिंह, चेतन जोशी आदि उपस्थित थे।