यहां मिलेगा आशुलिपि और टंकण का निःशुल्क प्रशिक्षण, 31 तक मिलेंगे फार्म

पिथौरागढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र पिथौरागढ़ में अनुसूचित जाति – जनजाति व पिछड़ी जाति के 18 से 30 वर्ष…

Laptop

पिथौरागढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र पिथौरागढ़ में अनुसूचित जाति – जनजाति व पिछड़ी जाति के 18 से 30 वर्ष की आयु के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी को एक वर्षीय आशुलिपि व्यवसाय तथा छह माह के टंकण लिपिकीय व्यवसाय में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ से प्रवेश फार्म आगामी 31 दिसंबर तक प्राप्त कर उसी दिन फार्म भरकर कार्यालय में जमा भी कर सकते हैं।

बताया गया कि फार्म लेते समय शैक्षिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति सहित एक फोटो साथ में लाना जरूरी है। बताया कि साक्षात्कार कमेटी 2 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से साक्षात्कर लेगा। चयनित अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। साक्षात्कार के समय प्रमाण पत्र मूल रूप में लाना आवश्यक है। बताया कि हाईस्कूल अंग्रेजी विषय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।