देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी- लेखपाल भर्ती परीक्षा में दिनांक 12 फरवरी 2022 को शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का मौका मिलेगा। साथ ही पूर्व में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं होगी।
शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बताया, आयोग की ओर से पटवारी-लेखपाल की परीक्षा 12 फरवरी को दोबारा आयोजित कराई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत, नहीं है न ही कोई फीस देनी होगी।