पिथौरागढ़ — पूर्व सैनिक विधवाओं और आश्रितों के लिए आयोजित हो रहा है निशुल्क प्रशिक्षण

पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों के पुनर्वास के लिए जनपद में टीपी इंडियानीर मीडिया प्राइवेट लि. की ओर से एग्रीकल्चर स्किल काउन्सिल आफ…

Big news: ED took big action

पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों के पुनर्वास के लिए जनपद में टीपी इंडियानीर मीडिया प्राइवेट लि. की ओर से एग्रीकल्चर स्किल काउन्सिल आफ इण्डिया सेक्टर में आर्गेनिक उत्पादन को लेकर मकान नं. 45 मां भवानी, एपीएस तिराहा कैंट रोड विण तथा मकान न. 16 इण्डियानीर स्किल एकेडेमी झूलाघाट रोड़ कनालीछीना में कौशल वृद्धि और रोजगार परक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं एवं उनके आश्रित यदि यह प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं तो वह अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पिथौरागढ़ में जल्द पंजीकृत करा सकते हैं।