Almora- यहां छात्रों को बांटे गए निशुल्क टेबलेट

अल्मोड़ा। नवीन शिक्षा प्रणाली के तहत छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में सहयोग देने के लिए सृष्टि ट्रस्ट, सेंट्रल स्क्वेर फ़ाउंडेशन एवं बाइज़ुस के प्रोजेक्ट डिजिटल…

IMG 20220920 WA0022

अल्मोड़ा। नवीन शिक्षा प्रणाली के तहत छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में सहयोग देने के लिए सृष्टि ट्रस्ट, सेंट्रल स्क्वेर फ़ाउंडेशन एवं बाइज़ुस के प्रोजेक्ट डिजिटल शक्ति के तहत अल्मोड़ा ज़िले के 7 विद्यालयों- जी.आई .सी. स्यालीधार, प्राथमिक विद्यालय रेलाकोट, टानी, धारी, धामस नवीन एवं धामस में कक्षा 5 एवं 8 के विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरण किए गए।

बताया गया कि विद्यार्थियों को टैबलेट में बाइज़ुस ऐप का निशुल्क उपयोग दिया गया है। साथ ही नया सिम कार्ड एवं 1.5 जीबी प्रतिदिन का निशुल्क डेटा पैक भी दिया जाएगा। परियोजना राज्य प्रबंधक नरेंद्र बिष्ट ने बताया की परियोजना के अंतर्गत ज़िले के कुल 83 विद्यालयों के 600 विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट देकर ऑनलाइन पढ़ायी के माध्यम से जोड़ा जाएगा।