यूकेएसएसी परीक्षा देने के लिए रोडवेज बसों में यात्रा फ्री, दिखाना होगा प्रवेश पत्र

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग uksssc की ओर से आगामी रविवार 9 जुलाई को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय पुनर्परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले…

images 2023 06 03T105618.385

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग uksssc की ओर से आगामी रविवार 9 जुलाई को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय पुनर्परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

बुधवार को परिवहन सचिव अरविंद हयांकी ओर से इससे संबंधित आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार प्रवेश पत्र के आधार पर निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। अनुमान है कि प्रदेशभर के 442 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लगभग 1.46 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।