Free Ration Scheme : नही बंद होगा फ्री राशन, मोदी सरकार ने 2022 तक बढ़ाई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम

free ration scheme: केंद्र सरकार ने कोरोना काल (coronavirus) में शुरू किये गए pm गरीब कल्याण अन्न योजना (pm garib kalyan anna yojana) की अवधि…

free ration scheme: केंद्र सरकार ने कोरोना काल (coronavirus) में शुरू किये गए pm गरीब कल्याण अन्न योजना (pm garib kalyan anna yojana) की अवधि बढ़ा दी है। अब मार्च 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन (free ration) मिलता रहेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने cabinet बैठक के बाद इसकी जानकारी दी।

मालूम हो कि कोरोना संकट के दौरान मार्च 2020 में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (PMGKAY) का ऐलान किया गया था। शुरुआत में इस स्कीम को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। सरकार ने एक बार फिर इसे बढ़ा दिया है।