Uttrakhand राज्य खाद्य योजना अंतर्गत राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन के लिए अभी 2 सप्ताह और इंतजार करना होगा। वहीं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कार्डधारकों को इसी सप्ताह राशन मिल जाएगा।
तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों इस बार इंतजार करना पड़ेगा…
दरअसल, बीते सप्ताह CM Pushkar Singh Dhami ने uttrakhand राज्य खाद्य योजना के कार्डधारकों को December 2021 से march 2022 तक का मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा की थी।
राष्ट्रीय खाद्य और अंत्योदय कार्डधारकों का मुफ्त राशन गोदाम में आ चुका है, लेकिन राज्य खाद्य कार्डधारकों का मुफ्त राशन नहीं आया है। अपर आयुक्त पीएस पांगती ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा का प्रस्ताव अभी cabinet में लाया जाएगा। इसके बाद शासनादेश जारी होगा।
इससे राज्य खाद्य योजना के कार्डधारकों को 2 सप्ताह का इंतजार और करना होगा। Dehradun जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की करीब एक हजार आठ दुकान और करीब 2.10 लाख कार्डधारक हैं। डीएसओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला स्तर पर तैयारी शुरू करें। एक वर्ष में कितने नए राशन कार्ड बनाए गए और नियम विरुद्ध कितने राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं।