अल्मोड़ा: 23 अप्रैल— अल्मोड़ा बाजार में बुटीक चलाने वाली एक महिला भी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए गरीबों के लिए निशुल्क मास्क(free mask) सिल रही है। इस मास्कों को जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।
अल्मोड़ा बाजार के धारानौला मार्ग में बावन सीढ़ी के पास अपना बुटीक चलाने वाली संगीता नज्जौन पिछले कुछ दिनों से मास्क सिल रही है। उन्होंने 400 मास्क निशुल्क सिलने की बात कही है। इन मास्कों को जरूरतमंदों को बांटा जाएगा।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने बताया कि इन मास्कों को जल्द ही जरूरतमंदो को बांट जाएगा। उन्होंने इस सहयोग के लिए संगीता नज्जौन का आभार जताया है।