आयुष्मान आयुर्विद्या के तहत अल्मोड़ा में लगा निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर

कल यानि दिनांक 3 अक्टूबर को ”जेक एंड जिल स्कूल” अल्मोड़ा में एक विशेष होम्योपैथिक स्वास्थ्य में 46 लाभार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।…

free-homeopathic-camp-organized-in-almora-under-ayushman-ayurvidya

कल यानि दिनांक 3 अक्टूबर को ”जेक एंड जिल स्कूल” अल्मोड़ा में एक विशेष होम्योपैथिक स्वास्थ्य में 46 लाभार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस मौके पर निःशुल्क दवाओं का वितरण करने के साथ ही स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों के खून की जांच भी की गई।


डॉ चंदोला ने बताया कि हौम्योपैथी विभाग के निदेशक डॉ०जे०एल०फिरमाल के निर्देशानुसार और जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ० बीना बरगली के आदेशों के अनुपालन में आयुष्मान आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए शिविर में 46 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही सभी को होम्योपैथिक दवाइयां निःशुल्क दी गईं। साथ ही, स्कूल के कर्मचारियों और पैरेंट्स की खून की जांच भी की गई, जिससे उनके स्वास्थ्य की स्थिति का सही आकलन किया जा सके।


विद्यार्थियों को किया गया स्वास्थ्य कार्ड और पेन ड्राइव वितरण
शिविर में 30 विद्यार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड और पेन ड्राइव भी वितरित किए गए, ताकि वे अपनी स्वास्थ्य जानकारी को सुरक्षित और संरक्षित रख सकें।


औषधीय पादपों का पौधारोपण और वितरण
स्वास्थ्य शिविर में औषधीय पौधों का पौधारोपण और वितरण भी किया गया, जिससे लोग प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को समझ सकें और इन पौधों का लाभ उठा सकें।


शिविर में राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रमोद चंदोला और फार्मासिस्ट विवेक व्यास ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।डॉ चंदोला ने कहा कि यह निशुल्क होम्योपैथिक शिविर न केवल रोगियों के लिए लाभदायक साबित हुआ, बल्कि आयुष्मान आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम भी रहा। लोगों ने इसे बहुत सराहा और इस तरह के और शिविरों को लगाए जाने की मांग की।