अल्मोड़ा: जगत मोहनी फाउंडेशन की ओर से जीआईसी डोटियाल गांव में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ शिविर

Almora: Free health camp organized by Jagat Mohani Foundation in GIC Dotiyalgaun अल्मोड़ा, 04 फरवरी 2024- जगत मोहनी फाउंडेशन एवं होटल शिखर अल्मोड़ा की ओर…

Almora: Free health camp organized by Jagat Mohani Foundation in GIC Dotiyalgaun

अल्मोड़ा, 04 फरवरी 2024- जगत मोहनी फाउंडेशन एवं होटल शिखर अल्मोड़ा की ओर से डा.लीलाधर भट्ट श्रीराम विद्या मन्दिर इंटर कालेज डोटियाल गाँव, ताकुला में एक निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।

आयोजकों के अनुसार शिविर में 285 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
शिविर में न्यूरो फिजिशियन डा.लक्ष्मीकांत जोशी, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. लक्ष्मण सुथार, दंत रोग विशेषज्ञ डा. संतोष बिष्ट एवम नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. जे. सी. दुर्गपाल तथा उनकी टीम उपस्थित रहे।


चिकित्सकों की टीम नें लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष राजेश बिष्ट, गोकुल रावत, मंगल बिष्ट, नरेंद्र पंत, मीनाक्षी पाठक एवं गणेश भट्ट सहित कई सहयोगी और विद्यालय परिवार के लोग मौजूद थे। इस दौरान भारतीय स्टेट‌ बैंक की ओर से एक ग्राहक जागरुकता शिविर भी लगाया गया।

अल्मोड़ा: जगत मोहनी फाउंडेशन की ओर से जीआईसी डोटियाल गांव में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ शिविर