Almora: Free eye checkup camp at Priyanshi Health Care Center on 6th August
यह शिविर जिला अंधता निवारण समिति की ओर से श्री बाबा हैड़ाखान चैरीटेबल व रिसर्च सेंटर के सहयोग से लगाया जाएगा।
आधुनिक मशीनों से आंखों की मुफ्त जांच की जाएगी मोतियाबिंद आपरेशन को चिह्नित मरीजों के लिए हैड़ाखान अस्पताल में बिस्तर व भोजन की व्यवस्था मुफ्त होगी।
अल्मोड़ा, 05 अगस्त 2022- प्रियांशी हेल्थ केयर सेंटर लोअर माल रोड में शनिवार यानि कल 6 अगस्त को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा इसमें नेत्रों के विभिन्न समस्याओं की जांच दक्ष डॉक्टर्स टीम द्वारा की जाएगी।
यह शिविर जिला अंधता निवारण समिति की ओर से श्री बाबा हैड़ाखान चैरीटेबल व रिसर्च सेंटर के सहयोग से लगाया जाएगा।
आधुनिक मशीनों से आंखों की मुफ्त जांच की जाएगी मोतियाबिंद आपरेशन को चिह्नित मरीजों के लिए हैड़ाखान अस्पताल में बिस्तर व भोजन की व्यवस्था मुफ्त होगी। जरूरतमंदों व सैनिक, पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को विशेष छूट प्रदान की जाएगी।