पिथौरागढ़। एलपीजी गैस एजेन्सी में डीलरशिप दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को थाना जाजरदेवल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बिहार के गया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पिछले वर्ष 9 सितंबर को वादी सुनील कुमार ने थाना जाजरदेवल में मामले की तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया कि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन मैसेज व फोन के माध्यम से उसे एलपीजी गैस एजेन्सी में डीलरशिप दिलाने की बात कही और एक लाख 68 हजार तीन सौ रुपये ले लिये, लेकिन अब उससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा और न ही वह पैसे लौटा रहा है। इस पर थाने में आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी वड्डा जसवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम को साइबर सेल की मदद से आरोपित की लोकेशन बिहार के गया में मिली। आखिरकार गत 31 मार्च को आरोपित शुभम कुमार पुत्र सोमदत्त कुमार निवासी कटारी हिलबलजोरी विघा, जिला गया को दबिश देकर गया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।