महाशिवरात्रि के पर्व से पहले मिलावट की आशंका को देखते हुए एफएसडीए की टीम ने जिले भर में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 22 दुकानों और प्रतिष्ठानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, जिनमें व्रत में उपयोग होने वाले कुटू का आटा, पेठा, दूध, मखाना, पनीर, किशमिश सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल हैं।
एफएसडीए के सहायक आयुक्त शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने बाजारों में छापेमारी की और पनीर, अंगूरी पेठा, सादा पेठा, नमकीन, पेटीज, सुपारी, चेरी पेठा, मिश्रित दूध, चना दाल, काबुली चना, अरहर दाल, सरसों का तेल, चीनी, साबुदाना, और गाय के दूध के सैंपल एकत्र किए। इस दौरान खंदौली रोड स्थित वीडी नेचुरल्स के पास 14,400 लीटर बोतलबंद पानी भी मिला, जिस पर दिए गए पते में गड़बड़ी पाई गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बोतलबंद पानी को सील कर दिया।
जांच अभियान के तहत सिकंदरा, कैलाश रोड, आवास विकास कॉलोनी, राहुल नगर, सब्जी मंडी, खेरागढ़, ताजनगरी, मधु नगर, अयोध्या कुंज, नगला रामबल, फाउंड्री नगर, कालिंदी विहार, खंदौली रोड, किरावली, ककुआ, भगवान टॉकीज और श्यामो समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई। विभिन्न डेयरी, किराना स्टोर, स्वीट्स शॉप, रेस्टोरेंट और मेगा मार्ट से नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। विभाग ने स्पष्ट किया कि मिलावट पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महाशिवरात्रि के दौरान मिलावटी खाद्य सामग्री से लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा न आए, इसे सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इस तरह की जांच जारी रहेगी।