टावर लगाने के नाम पर दो लाख की ठगी, पुलिस ने वापस कराए रुपये

पिथौरागढ़। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से 2 लाख से अधिक की ठगी कर ली गई। आखिरकार पुलिस ने उसकी सम्पूर्ण धनराशि…

Fraud of two lakhs in the name of installation of tower, police returned the money

पिथौरागढ़। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से 2 लाख से अधिक की ठगी कर ली गई। आखिरकार पुलिस ने उसकी सम्पूर्ण धनराशि वापस लौटाई।


ग्राम चहज, गंगोलीहाट निवासी दीपक चन्द्र जोशी ने थाना गंगोलीहाट में एक शिकायत दी। बताया कि एक व्यक्ति ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर उनके साथ 2 लाख 31 हजार 530 रूपये की ठगी की है। इस पर थाना गंगोलीहाट में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जांच थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह ने शुरू की।


इसके बाद प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में विवेचक व साइबर टीम ने मामले में आवश्यक दस्तावेज आदि चेक करने के बाद शिकायतकर्ता के सम्पूर्ण पैंसे उसके खाते में वापस कराये गये, जिस पर उसने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।