विदेशी नौकरी का झांसा देकर 1,60,000 रुपये की धोखाधड़ी

ऋषिकेश से एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने विदेशी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1,60,000 रुपये की धोखाधड़ी के…

Fraud of Rs 1,60,000 on the pretext of foreign job

ऋषिकेश से एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने विदेशी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1,60,000 रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में राजबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नौका मोथरोवाला निवासी अतुल गैरोला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि राजबीर सिंह ने उन्हें सिंगापुर भेजकर नौकरी दिलाने का आश्वासन देते हुए राशि गूगल पे और पेटीएम के माध्यम से उनके खाते में जमा करवा दी। अतुल का कहना था कि तीन महीने के भीतर एक होटल से नौकरी मिलने का वादा किया गया था, लेकिन जब होटल से संपर्क किया गया तो पता चला कि वहाँ से कोई ऑफर लेटर जारी नहीं हुआ।

साथ ही, वीजा सत्यापन कॉल भी सिंगापुर एंबेसी से अपेक्षित नहीं थी, जिससे धोखाधड़ी का पूरा पर्दाफाश हो गया। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने धमकी भी दी, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अतुल द्वारा दर्ज तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है और पुलिस इस धोखाधड़ी की गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषी को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में लाया जा सके।

Leave a Reply