मालदीव में होटल बुक करने के नाम पर हो गई एक लाख से अधिक की धोखाधड़ी

पिथौरागढ़। मालदीव में होटल बुक करने के नाम पर थल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से एक लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली…

Fraud of more than Rs 1 lakh in the name of booking hotel in Maldives

पिथौरागढ़। मालदीव में होटल बुक करने के नाम पर थल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से एक लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली गई।

बीती 27 मार्च को थल निवासी रोहित पानू ने पिथौरागढ़ पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया, जिसमें कहा गया कि उन्होंने मालदीव में 4 दिन के टूर के लिये होटल बुक कराने के लिए नोएडा, उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति के खाते में 1 लाख 15 हजार रुपये ट्रान्सफर किए, लेकिन कंपनी ने कोई बुकिंग नहीं की और उनके पैसे भी वापस नहीं मिले हैं।


शिकायत पर थाना थल में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी रेखा यादव के दिशा निर्देश पर फाइनेंशियल फ्राड यूनिट के प्रभारी एसआई मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और काफी प्रयासों के बाद उनका पूरा पैसा वापस दिला दिया।