पिथौरागढ़। पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को मेघालय से गिरफ्तार किया है।
विगत 9 फरवरी को कमल सिंह महरा निवासी ग्राम जीवल, गंगोलीहाट ने पुलिस में एक तहरीर दी। बताया कि किसी व्यक्ति ने ऐनी डेस्क के जरिये उनसे 1 लाख 75 हजार रूपयों की ठगी कर ली है। इस पर थाना गंगोलीहाट में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस व एसओजी टीम ने इस मामले में प्रकाश में आये आरोपी गारजे सबोंग पुत्र मार्कस निवासी खारंग थाना सोहरा, जिला पूर्वी खासी हिल, मेघालय को साइबर सेल की मदद से बुधवार को मेघालय में दबोच कर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया ।