नौकरी दिलाने के नाम पर कर दी डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने दिल्ली से 4 को धर दबोचा

पिथौरागढ़। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 1 करोड़ 54 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने 4 अन्य लोगों को…

Shimla SP arrested by NIA

पिथौरागढ़। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 1 करोड़ 54 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने 4 अन्य लोगों को दिल्ली से धर दबोचा है।


गत 15 जुलाई को वादी जगदीश चन्द्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा एक तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर अभियुक्त धनेश लोहिया पुत्र स्व पूरन राम, सोनी लोहिया पुत्री स्व पूरन राम, निवासीगण बिण थाना/जिला पिथौरागढ़ व पंकज निवासी अज्ञात के विरुद्ध 7 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर आपराधिक षड्यंत्र रचने और लगभग 59 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त धनेश कुमार लोहिया व सोनी लोहिया को धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील कराया गया था। साथ ही अभियुक्त पंकज सिंह सामन्त पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी बपरौला दिल्ली उम्र 30 वर्ष को बीते 21 अगस्त को छतरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।


मामले की जांच में पता चला कि पंकज सिंह व धनेश लोहिया द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपयों की धोखाधड़ी की गई है। इस सम्बन्ध में क्रमश: थाना जाजरदेवल व थाना जौलजीबी में अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये।


इसी क्रम में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 4 अन्य अभियुक्तगणों क्रमश: 1. कार्तिक चौधरी पुत्र स्व चन्द्र प्रकाश, निवासी नवाबगंज आजाद मार्केट, थाना बाड़ा हिन्दू राव जिला नॉर्थ दिल्ली, 2. योगिता पत्नी कार्तिक चौधरी, निवासी शास्त्रीनगर न्यू दिल्ली थाना सुभद्रा कॉलोनी, 3. सतिन वर्मा पुत्र बाबू लाल वर्मा, निवासी शालीमार बाग जिला नॉर्थ दिल्ली और 4. नीरज सिंह कन्नौजिया पुत्र ओम प्रकाश कन्नौजिया निवासी शालीमार बाग जिला नॉर्थ दिल्ली को उप निरीक्षक जावेद हसन द्वारा साइबर सेल की मदद से दिल्ली से दबोचकर धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।