सावधान ! कम ब्याज दर पर लोन देने के नाम से हो सकती है ठगी

पिथौरागढ़ पुलिस ने जारी किया शहर में चस्पा संस्था के पोस्टर का फोटो, जांच में कहीं नहीं मिली संस्था पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में विभिन्न…

fraud-in-the-name-of-giving-loan-at-low-interest-rate

पिथौरागढ़ पुलिस ने जारी किया शहर में चस्पा संस्था के पोस्टर का फोटो, जांच में कहीं नहीं मिली संस्था

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ‘धन लक्ष्मी फाइनेन्स’ के नाम से प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, आधार लोन, होम लोन व अन्य लोन घर बैठे 12 घंटे में 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर दिए जाने संबंधी पोस्टर चस्पा किए गये हैं। जिला पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि जनपद में धन लक्ष्मी फाइनेन्स नाम से कोई भी संस्था नहीं है।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि इस प्रकार के लोगों के झांसे में न आएं, अन्यथा धोखेबाजी का शिकार हो सकते हैं। इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर नज़र रखी जा रही है, जिस पर जरूरी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पिथौरागढ़ पुलिस के कन्ट्रोल रूम नंबर 05964-226651, 112 या नजदीकी थाने में संपर्क करें।