बेतालघाट से राजेश पंत की रिपोर्ट: फोन कर बैंक डिटेल और अन्य जानकारी मांगने वाले गिरोह ने अब गर्भवती माताओं पर जाल फेंकना(Fraud) शुरू कर दिया है.
ऐसे लोग लाभार्थियों को फोन कर उनसे खाते में धनराशि आने की बात कह उनसे बैंक खाते संबंधी कई जानकारियां हासिल कर लेते हैं। और जानकारी मिलते ही खाते से धनराशि निकाल ली जाती है.
क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी होने के बाद अब क्षेत्र में लोगों में काफी गुस्सा है।
दर्जा मंत्री पीसी गोरखा ने सरकार और पुलिस से ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए आशा वर्कर्स और एएनएम से भी लोगों को ऐसे लोगों के प्रति सावधान रहने की अपील की है.
उन्होंने किसी को भी खाता,आधार,एटीएम तथा ओटीपी नही बताने की अपील करते हुए कहा कि आज एक गर्भवती के साथ यह घटना हो गयी है जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गयी है.
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों और स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है.