नैनीताल शहर में कोरोना संक्रमण से चौथी मौत
नैनीताल। कोरोना वायरस का कहर देश व विदेश में कम होने का नाम नही ले रहा है। नैनीताल nainital से प्राप्त एक दुखद सूचना के अनुसार नैनीताल कोतवाली में तैनात एसआई की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
मल्लीताल कोतवाली में एसआई के पद पर तैनात केशव लाल कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे और बीडी पाण्डे अस्पताल में भर्ती थे। वह काफी मिलनसार व शांत स्वभाव के थे।
एसआई केशव लाल को खराब स्वास्थ्य के कारण नैनीताल nainital के बीडी पांडे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना जांच के दौरान वह पाॅजिटिव पाए गए थे और हालत खराब होने के बाद उन्हे हल्द्वानी रैफर किया गया था। मंगलवार देर शाम उन्होने दम तोड़ दिया। नैनीताल शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चार लोग दम तोड चुके है।