रामनगर डिग्री कालेज में मतदान समाप्त। 4547 में 2961 पडे़ वोट।

रामनगर।उत्तरा न्यूज। रामनगर @ राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में मतदान समाप्त हुआ। प्यारेलाल नन्दकिशोर गलबलिये राजकीय महाविद्यालय, रामनगर छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए सुबह…

FB IMG 1568009574993

रामनगर।उत्तरा न्यूज।

रामनगर @ राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में मतदान समाप्त हुआ। प्यारेलाल नन्दकिशोर गलबलिये राजकीय महाविद्यालय, रामनगर
छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ है।कुल 2961 छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,1696 छात्राएं और 1265 छात्रों ने मत डाले।
शाम तक मतों की गणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित होंगे। छात्र संघ चुनाव में 2 पद पर पहले ही हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन,महाविद्यालय के पूरे कैंपस को सीसीटीवी कैमरों से किया गया लैस,कॉलेज चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के किये है पुख्ता इंतेजाम 3 बजे से शुरू होगा मतगणना का कार्य, देर शाम तक आएंगे चुनाव परिणाम , शपथ ग्रहण भी होगी आज, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का कॉलेज प्रशासन ने किया दावा।