रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे चार छात्रों की नदी में डूबकर हुई मौत

रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के पास एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। भारतीय मिशन उनके शव जल्द से…

n615385240171775731033817cebaeb2e690e5b9ad4262ab31289a5a7719b8e1adb26f73f9a042f4e5a2b7a

रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के पास एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। भारतीय मिशन उनके शव जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

चारों स्टूडेंट वेलिकी नोवगोरोद शहर में स्थित नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। इसमें 18 से 20 साल के दो लड़के और दो लड़कियां हैं। स्थानीय मीडिया का कहना है कि एक भारतीय छात्र वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। बताया जा रहा है। उसे बचाने की कोशिश में तीन और स्टूडेंट नदी में डूब गए एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

भारतीय दूतावास ने दी ये जानकारी

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास का कहना है कि यह स्टूडेंट वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। महा वाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’

स्थानीय अधिकारियों से संर्पक में महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है। शोक-संतप्त परिवारों से संपर्क किया गया है और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है