एक ही परिवार के चार लोगों ने एक साथ खाया जहर, मां बेटे की हुई मौत, दो की हालत अभी भी गंभीर, पीछे छोड़ा सुसाइड नोट भी

हरियाणा के नारनौल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नारनौल में दंपति ने अपने दो बच्चों को जहर देकर खुद भी…

DocScanner 23 Dec 2024 4 16 pm

हरियाणा के नारनौल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नारनौल में दंपति ने अपने दो बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। जहर से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता और दूसरे बेटे की हालत अभी भी गंभीर है।


दंपति ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में फाइनेंसर से परेशान होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। इस लिस्ट में एक नारनौल में कार्यरत पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है।


इस सुसाइड नोट में लिखा है कि हमने पैसे उधार लिए थे जो हम चुका नहीं पाए। यह लोग हमें समय भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए हम सुसाइड कर रहे हैं। हमारी मौत के लिए अक्षय और सोमबीर जिम्मेदार हैं। सोमबीर के पिता पुलिस में है। इसके अलावा सुसाइड नोट में 2 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।


शहर के मोहल्ला गुरु नानक पर निवासी 48 वर्षीय आशीष की बाजार में दुकान है रविवार रात 9:30 बजे सूचना मिली कि तुरकिया वास मोड़ के पास थार गाड़ी में दंपति वह दो बच्चे बेहोश हैं। अटेली पुलिस मौके पर मिले मोबाइल से परिवार की पहचान की। फिर अटेली सीएचसी में पहुंचाया गया।


डॉक्टरों ने आशीष की पत्नी रूपेंद्र कौर (44) और छोटे बेटे सोनू (15) को मृत घोषित कर दिया। आशीष व बड़े बेटे गगन (19) की हालत गंभीर है। पुलिस ने आशीष के मोबाइल से उनके रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। परिजन घर पहुंचे तो वहां एक पेज का सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। जांच में सामने आया की आशीष के पास थार गाड़ी से लेकर महंगी बाइक हैं।