Four new corona positives found today in Almora कोरोना पाँजिटिव
अल्मोड़ा,18 अगस्त 2020- अल्मोड़ा में मंगलवार को कोरोना के चार संक्रमित (कोरोना पाँजिटिव)मरीज पाए गए.
इसके बाद अल्मोड़ा में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 384 हो गई है. 340 का उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 41 एक्टिव केस रह गए हैं.
आज पाए गए संक्रमित मरीजों में 3 पुरुष धौलादेवी ब्लॉक के हैं जो बिजनोर से आये थे जबकि 1 पुरुष मरीज लमगड़ा ब्लॉक का है जो रुद्रपुर से आया था.
बड़ी खबर- उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 497 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 12961