अल्मोड़ा में चार और ई रिक्शा चलेंगे,बाईक टैक्सी की सुविधा भी जल्द मिलेगी पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा में चार और ई रिक्शा चलेंगे,बाईक टैक्सी की सुविधा भी जल्द मिलेगी पढ़े पूरी खबर

dm1


अल्मोड़ा:— जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा माल रोड में 4 अतिरिक्त ई-रिक्शा संचालन हेतु सहमति दी गयी। कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि ई-रिक्शा संचालन से लोगो को काफी सहूलियत मिल रही है और इनके संख्या वृद्धि किया जाना उचित होगा। वहीं शिखर तिराहे से पाण्डेखोला तक भी ई-रिक्शा संचालन हेतु सदस्यों द्वारा सुझाव रखा गया। इस पर जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिये कि यथाशीघ्र एक ट्रायल कर उपरोक्त रोड में ही ई-रिक्शा संचालन प्रारम्भ किया जाय जिससे विकास भवन तक जाने वाले लोगो को आवागमन में आसानी हो।

dm1

जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही बाईक-टैक्सी का संचालन भी शहर में किया जायेगा इसके लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बाईक-टैक्सी से कोई भी पर्यटक किराया देकर बाईक-टैक्सी से आवागमन कर सकते है। बैठक में सड़क किनारे लम्बे समय से खड़े निष्प्रोज्य वाहनों का चालान करने का अभियान चलाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बिखरी हुई मिट्टी को हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा बैठक में निर्धारित डम्पिंग जोन के अलावा अन्य स्थानो पर मिटटी फेकने वाले वाहनो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि लक्ष्मेश्वर पार्किंग का कार्य पूर्ण हो चुका है इसके संचालन की कार्यवाही जल्दी से जल्दी पूर्ण कर लें।

इस दौरान एलआर साह रोड को दुरूस्त करने व सड़कों में अनेक स्थानों पर गडढों को भरने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा प्रर्वतन की कार्यवाही में तेजी लाने के अलावा आवागमन के दौरान बाधा पहुॅचाने वाले होर्डिगों को हटाने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों के नियमित चैकिंग व ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग व सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालकों की निगरानी करने के निर्देश भी दिये। इस बैठक में समिति के सदस्य आनन्द सिंह बगड़वाल व गिरीश मल्होत्रा ने भी अपने-अपने सुझाव रखे।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, आरटीओ शैलेश तिवारी, प्रर्वतन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलड़िया, अधिशासी अभियन्ता बीसी पंत, ईओ नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद के अलावा लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos