पीएम श्री जीजीआईसी बाड़ेछीना की चार छात्राओं मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में हुआ चयन

Four girl students of PM Shri GGIC Badechhina selected in Chief Minister Meritorious Students Incentive Scheme अल्मोड़ा-पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना की कक्षा…

Four girl students of PM Shri GGIC Badechhina selected in Chief Minister Meritorious Students Incentive Scheme

अल्मोड़ा-पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना की कक्षा 9 में अध्यनरत चार छात्राओं रितु भट्ट, नेहा भट्ट, रिया देवड़ी और श्रेया टम्टा का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए हुआ है।


विद्यालय परिवार ने छात्राओं के छात्रवृत्ति योजना में चयनित होने पर हर्ष व्यक्ति किया है।प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति पंत ने समस्त चयनित बच्चों के परिवारों एवं समस्त अध्यापिकाओं को छात्राओं के चयन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।


छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के अभिभावक संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट,विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष विनोद चंद्र तिवारी तथा अन्य अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया।


प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं को इन छात्राओं से प्रेरणा लेने के लिए कहा गया तथा भविष्य में आने वाली इस प्रकार की छात्रवृत्ति परीक्षाओं में सभी छात्राओं को मेहनत कर शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर समस्त शिक्षिका वर्ग एवं छात्राएं उपस्थित थे।