गुजरात में खेलते खेलते अचानक कार में बंद हुए चार बच्चे, दम घुटने से हुई मौत

गुजरात से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यहां अमरेली जिले में एक गांव में कार के अंदर चार बच्चों…

Four children suddenly got locked in a car while playing in Gujarat and died of suffocation

गुजरात से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यहां अमरेली जिले में एक गांव में कार के अंदर चार बच्चों का दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को रंधिया गांव में हुई। पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले एक खेतिहर मजदूर दंपति के बच्चे थे।

अधिकारी का कहना है की माता-पिता सुबह करीब साढे सात बजे अपने सात बच्चों को छोड़कर भारत मंदानी के खेत पर काम करने के लिए चले गए इसी दौरान चारो बच्चे अपने घर के पास खड़ी खेत मालिक के कार में घुस गए। चारों पीड़ित 2 से 7 साल की उम्र के थे और कार अंदर से बंद हो गई।

कार बंद होने के चलते दम घुटने से उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को जब उनके माता-पिता और कार मालिक वापस लौटे तो उन्होंने शव देखे। अधिकारी ने बताया कि अमरेली (तालुका) पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।