नहर में नहाते समय चार बच्चों की डूब कर हुई मौत,शव हुए बरामद, इलाके में मचा हंगामा

नानपारा कोतवाली के गिरधरपुर गांव स्थित एक नहर में बुधवार को नहाते समय एक ही परिवार के चार बच्चे डूब कर मर गए। चारों के…

n6049861121714624429182f6332ed7f445c979dcc9f0ac06f4707782c3e5848cbef7d5257c2a16013f3809

नानपारा कोतवाली के गिरधरपुर गांव स्थित एक नहर में बुधवार को नहाते समय एक ही परिवार के चार बच्चे डूब कर मर गए। चारों के शब्द ग्रामीणों ने निकाले हैं। हादसे में जान गंवाने वाले दो सगी बहनें और दो चचेरे भाई-बहन हैं।
इनके दादा ठाकुर प्रसाद वर्मा गांव के कोटेदार हैं। सूचना पर पहुंचे एसडीम और पुलिस अधिकारियों ने हादसे की जांच पड़ताल की।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में नहर बहती है। गांव निवासी सदबरन की दो बेटियां माही (13), चोइनी (10) और शोभाराम की 12 वर्षीय बेटी आंचल व सागर का 13 वर्षीय बेटा राहुल बुधवार की दोपहर नहर में नहाने चले गए। नहाते समय गहरे पानी में जाने से चारों डूब गए।

काफी देर बीतने के बाद जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद उन्हें नहर के किनारे चारों बच्चों के कपड़े और चप्पले मिली ग्रामीणों ने नहर में उतरकर आंचल, चोइनी, माही और राहुल के शव निकाले। हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ राहुल पांडेय का कहना है कि नहर से चारों शव बरामद कर लिए गए हैं।