जैंती महाविद्यालय में एबीवीपी के अध्यक्ष समेत चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित: सचिव पद में निर्दलीय प्रत्याशी की भी निर्विरोध जीत

अल्मोड़ा। राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार प्रत्याशियों निर्विरोध जीत दर्ज की है। एबीवीपी ने…

colleage election

अल्मोड़ा। राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार प्रत्याशियों निर्विरोध जीत दर्ज की है। एबीवीपी ने छात्रसंघ चुनाव में लगातार तीसरी बार परचम लहराया। अभाविप से अध्यक्ष पद में दीपक सिंह पटवाल, छात्रा उपाध्यक्ष में ममता कनवाल, कोषाध्यक्ष में नीतू बिष्ट तथा संयुक्त सचिव में ललिता बिष्ट निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा निर्दलीय में सचिव पद पर सुमन बिष्ट भी निर्विरोध निर्वाचित हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य नर सिंह बिष्ट ने नई छात्रसंघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी।