अल्मोड़ा:: स्थापना दिवस(foundation day) पर बच्चों ने बनाई फूलों की रंगोली, मंडुए का केक काटकर दी बधाई

foundation day

IMG 20211109 WA0014

On the foundation day, children made rangoli of flowers, congratulated by cutting the cake of Mandue

अल्मोड़ा, 9 नवंबर 2021 – राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी में बच्चों ने राज्य स्थापना दिवस (foundation day)बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

इस अवसर पर बच्चो ने प्रातः काल प्रभात फेरी का आयोजन किया बच्चो ने “आओ लोगो देखो झांकी उत्तराखंड महान की, इस मिट्टी को झुककर चूमो शत-शत करो प्रणाम भी, जय उत्तराखंड जय हिमाल” के नारे लगा कर पूरे सेवित क्षेत्र को गुंजयमान कर दिया ।

foundation

इसके बाद मडुवे के आटे से बना केक काट कर यह पर्व को मनाया।


शिक्षक भाष्कर जोशी ने बच्चों को उत्तराखंड राज्य निर्माण के संघर्षों के बारे में बताया ।

और राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही उन्हें कहा गया कि शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए हम सभी राज्य वासियों को तन मन धन से राज्य हित में कार्य करना होगा।


यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
बच्चों ने इस अवसर पर वृहत रंगोली का निर्माण कर अपनी मातृभूमि उत्तराखंड के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा मेरे सपनों का उत्तराखंड पर पोस्टर व चित्र बनाये , साथ ही बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया ।