अच्छी पहल— एनएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष(Former Vice President of NHM) ने पर्यटक स्थल एवं गांवों में चलाया कोरोना के विरुद्ध अभियान,लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रखने की अपील

Former Vice President of NHM

Former Vice President of NHM

एनएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष (Former Vice President of NHM)ने कसारदेवी और माट मटेना में चलाया जागरुकता अभियान

see video here

Former Vice President of NHM

अल्मोड़ा: 19 मार्च: विश्व में महामारी का पर्याय बन चुकी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष(Former Vice President of NHM) बिट्टू कर्नाटक ने पर्यटक स्थल कसारदेवी और मांट गांव में जागरुकता अभियान चलाया।

उन्होंने होटल व्यवसायियों,होम स्टे,क्षेत्रवासियों की गोष्ठी आयोजित कर लोगों से अपील की कि इस महामारी से लड़ने के लिये हम सबको तैयार रहना होगा ।

must read it

श्री कर्नाटक ने इस अवसर पर कहा कि विश्व महामारी कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुये एवं पर्वतीय क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थिति में पहाड़वासियों को सावधानी पूर्वक इस बीमारी का मुकाबला करने हेतु तैयारी करनी होगी ।

must read it


उन्होंने कहा कि कसारदेवी एक विश्व प्रसिद्व पर्यटक स्थल है जहां स्थानीय व्यापारियों के आय का मुख्य स्त्रोत पर्यटन व्यवसाय है । अल्मोडा में उक्त स्थान में ही सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते हैं

Former Vice President of NHM

यदि कोई संक्रमित व्यक्ति पहाड़ों में आकर संक्रमण को फैलाता है तो आज पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थायें बहुत बेहतर स्थिति में नहीं हैं । उक्त जांच हेतु न ही कोई अच्छी पैथोलाजी उपलब्ध है और न ही विशेषज्ञ ।

see it also

उन्होंने कहा कि हम इस प्रकोप से बचने के लिये कुछ उचित उपाय कर सकते हैं जिसकी पूर्ण जानकारी गांव वासियों से साझा की तथा अपील की कि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति संज्ञान में आता है तो तत्काल मानवीय एवं नैतिक आधार पर उसकी सूचना प्रशासन को दी जाय ।

श्री कर्नाटक ने कहा कि आज बीमारी के डर से सर्दी,जुखाम,खांसी से पीडित व्यक्ति भी अस्पताल जाने से घबडा रहे हैं जबकि ये छोटी बीमारियां मौसम बदलने से भी होती हैं साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि संक्रमण से बचने के लिये साफ-सफाई,स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ।

उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील की कि इस महामारी का मुकाबला करने के लिये यथाशीघ्र जन चेतना कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया और कहा कि विशेषतौर पर बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरूषों,बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की।

कहा कि प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण संक्रमण सबसे पहले इनमें फैलता है साथ ही कहा कि मास्क आदि के प्रयोग से पूर्व समय समय पर साबुन से हाथ धोना अत्यन्त आवश्यक है तथा बीमारी का मुकाबला हमें मिलजुल कर करना होगा इसे राजनीतिक चश्मे से न देखकर सभी को सहयोगी की भूमिका निभानी होगी । गोष्ठी में कसारदेवी,मांट,मटेना,गधोली आदि पर्यटक क्षेत्रों के नागरिकों एवं व्यापारियों ने प्रतिभाग किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक पूरन सिंह मेहता,सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दरसिंह ,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, सामाजिक कार्यकर्ता और इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता,लोक गायक हेम जोशी,हेम तिवारी,राकेश बिष्ट,अर्जुन सिंह,जगदीश प्रसाद,कमला मेहरा,सोनिया मेहरा,नीमा मेहरा,तुलसी मेहरा,दीपचन्द्र भट्ट,गोपालसिंह,सुनीता मेहरा,अभिषेक बनौला सहित सैकडों गांववासी उपस्थित थे ।