एनएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष (Former Vice President of NHM)ने कसारदेवी और माट मटेना में चलाया जागरुकता अभियान
see video here
must read it
must read it
उन्होंने कहा कि कसारदेवी एक विश्व प्रसिद्व पर्यटक स्थल है जहां स्थानीय व्यापारियों के आय का मुख्य स्त्रोत पर्यटन व्यवसाय है । अल्मोडा में उक्त स्थान में ही सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते हैं ।
see it also
श्री कर्नाटक ने कहा कि आज बीमारी के डर से सर्दी,जुखाम,खांसी से पीडित व्यक्ति भी अस्पताल जाने से घबडा रहे हैं जबकि ये छोटी बीमारियां मौसम बदलने से भी होती हैं साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि संक्रमण से बचने के लिये साफ-सफाई,स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ।
उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील की कि इस महामारी का मुकाबला करने के लिये यथाशीघ्र जन चेतना कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया और कहा कि विशेषतौर पर बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरूषों,बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की।