स्वास्थ्य विभाग में तैनात पूर्व उपनल कर्मचारियों ने सेवा विस्तार की मांग उठाई

बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग में कोविड काल के दौरान तैनात उपनल कर्मियों की सेवा समाप्त हो गई है। ऐसे में अब इन कर्मचारियों के सामने रोज़ी…

high

बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग में कोविड काल के दौरान तैनात उपनल कर्मियों की सेवा समाप्त हो गई है। ऐसे में अब इन कर्मचारियों के सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया है। अब विभाग में पुनः नियुक्ति को लेकर कर्मचारियों ने मांग उठाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को भी कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट भवन में धरना दिया और प्रदर्शन किया। उन्होंने सेवा अवधि बढ़ाने की मांग की।

इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि गत वर्ष भी 31 मार्च को उनका सेवाकाल समाप्त हो गया था। फिर कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किया गया और उनकी 6 माह की सेवा अवधि बढ़ी। बीते 15 मार्च को फिर से सेवा अवधि समाप्त हो गई है ऐसे में 61 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। सभी ने एकमत होकर पुनः सेवा विस्तार की मांग उठाई है।