पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली,10 अगस्त 2020— भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
प्रणब मुखर्जी ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दी है.
सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की भी दुआएं कर रहे हैं. कई ने रिप्लाई कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने अपने कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “किसी दूसरे प्रॉसिजर के लिए अस्पताल जाने पर आज मुझे पता चला है कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हूं. मैं पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से आग्रह करता हूं कि वो खुद को आइसोलेट करें और अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें.”
बता दें कि प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) से पहले गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना संकमित पाए गए हैं, और इनका इलाज चल रहा है. अब तक केंद्र सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें