पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ का निधन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (79) का रविवार को दुबई में लाइलाज बीमारी से निधन हो गया। 2008 तक वह बतौर राष्ट्रपति सत्ता…

Pervez Musharraf World Economic Forum Annual Meeting Davos 2008 cropped

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (79) का रविवार को दुबई में लाइलाज बीमारी से निधन हो गया। 2008 तक वह बतौर राष्ट्रपति सत्ता पर काबिज रहे।कारगिल युद्ध के खलनायक मुशर्रफ को पाकिस्तान ने वर्ष 2019 में देशद्रोही करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह दुबई में निर्वासित जीवन जी रहे थे।

कारगिल की करारी हार का ठीकरा तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर फोड़ते हुए मुशर्रफ ने 1999 में तख्तापलट किया और पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह बन गए थे। मुशर्रफ ने आत्मकथा-इन द लाइन ऑफ फायर में माना था कि पाकिस्तानी सेना को हर तरह का सहयोग देती थी।