याचिकाकर्ता आयुष छात्र ललित मोहन तिवारी की हालत चिंताजनक होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई इस असंवेदनशील सरकार तथा काॅलेज माफियाओं के खिलाफ आन्दोलन को ओर व्यापक रूप देने जा रही है जिसके तहत उत्तराखंड के तमाम छात्र-छात्राओं तथा आमजन के माध्यम से मुख्य न्याायाधीश उच्च न्यायालय, उत्तराखंड को पोस्टकार्ड भेजकर न्याय की गुहार लगाएंगे तथा साथ ही लगभग साढ़े 5 वर्षो से देश के समक्ष अपने मन की बात रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक भी पोस्टकार्ड/पत्र के माध्यम से अपने मन की पीडा पहुंचाएंगे।
श्री जोशी ने कहा कि आयुष के छात्रो के साथ हो रहे अन्याय पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा तमाम मंत्रीगण भी आंखे मूंदे हुए हैं। यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के साथी प्रदेश के तमाम सोये मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री जी को प्रदेश में किसी भी सरकारी कार्यक्रम के दौरान स्वंय उपस्थित रह कर जगाने का काम करेगें।
प्रदेश में 16 आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेजो में से 13 निजी काॅलेज तथा 3 सरकारी काॅलेज हैं, जिनमे से 8 हरिद्वार, 7 देहरादून तथा 1 उत्तरकाशी में स्थित है। युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई प्रदेश सरकार से यह भी मांग करती है, यदि राज्य सरकार प्रदेश को आयुष प्रदेश बनाने के प्रति जरा भी ईमानदार हो तो प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में एक-एक सरकारी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज खोले। जिससे उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिल सके।
प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page