Former MP Pradeep Tamta met the families of Binsar fire victims, consoled them
अल्मोड़ा,18 जून 2024- पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोमेश्वर विधानसभा के अंर्तगत ग्राम जाख सौडा व भेटुली और अल्मोड़ा विधानसभा के अंर्तगत ग्राम क्लौन, व उड़लगाव में बिनसर सेंचुरी में आग बुझाने के दौरान हताहत व घायल लोगों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया ।
उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी मानव क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया सकता है इस अवसर उन्होंने परिजनों के समक्ष एम्स दिल्ली में घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टरों से दूरभाष पर बात कर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्होंने दूरभाष पर उच्चधिकारियों से बात कर हताहत व घायल परिजनों की हर सम्भव मदद करने को कहा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा हताहत व घायल लोगों के परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र बाराकोटी, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, कांग्रेस महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम विष्ट, पूरन सुप्याल, ब्लॉक महामंत्री राजू भट्ट, हर्ष पिलख्वाल आदि उपस्थित थे।