shishu-mandir

नही रहे पूर्व विधान परिषद सदस्य बीडी शर्मा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

रानीखेत। पूर्व दर्जा मंत्री बीडी शर्मा का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। स्व0 शर्मा मूल रूप से रानीखेत उपमंडल के जालली के खरक गांव के नि​वासी थे। वर्तमान में वह चौक के पास अपने आवास में रहते थे। स्व0 शर्मा अविभाजित उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य (MLC) और पर्यटन विभाग के चैयरमैन भी रहे। उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम निर्वाचित सरकार में वह दर्जा प्राप्त मंत्री भी रहे। राज्य आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही। उनके पुत्र बिशन दत्त शर्मा का ​भी निधन पूर्व में हो चुका है। इस समय उनके पोते प्रेम शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रविवार सुबह 6 बजे बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उन्होने अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को रानीखेत लाया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार द्वाराहाट के विमांडेश्वर घाट में किया जायेगा। उनके निधन पर रानीखेत में शोक की लहर है। सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने ​उनके निधन पर गहरे शोक का इजहार किया है। विधायक करन मेहरा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नैनीताल अजय भट्ट, छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे, नवीन उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह, हरीश हरबोला आदि ने स्व0 बीडी शर्मा के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करने के साथ ही शोक संतृप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

new-modern
gyan-vigyan