पूर्व विधायक ने पिथौरागढ़ में विकास कार्य और बेहतर सुविधाओं के मसले डीएम के समक्ष रखे

पिथौरागढ़। विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में विकास कार्यों और क्षेत्र की समस्याओं के सिलसिले में पूर्व विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त ने एक शिष्टमण्डल के साथ जिलाधिकारी…

IMG 20221104 WA0009

पिथौरागढ़। विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में विकास कार्यों और क्षेत्र की समस्याओं के सिलसिले में पूर्व विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त ने एक शिष्टमण्डल के साथ जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की। पूर्व विधायक पन्त ने बताया कि शिष्टमण्डल ने पिथौरागढ़ के विकास की विभिन्न योजनाओं के विषय जिलाधिकारी के समक्ष रखे हैं, जिसमें उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को मेडिकल कॉलेज, बेस अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाएं बनाए जाने की बात कही। कहा कि इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाये।


पूर्व विधायक ने पिथौरागढ़ विधानसभा में आने वाले ऐतिहासिक पंचेश्वर मंदिर तक सड़क निर्माण करने, हवाई सेवाओं को सुचारू करने को उचित कदम उठाये जाने की बात कही। साथ ही शिष्टमण्डल ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने को ट्यूलिप गार्डन, थरकोट झील का विकास जल्द कराने पर जोर दिया। पूर्व विधायक पन्त ने जिलाधिकारी से क्षेत्र की इन समस्याओं को लेकर शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल महेता, भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष माला सौन, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सौरभ पन्त उपस्थिति थे।