Former MLA Manoj Tiwari to protest against DDA in Almora
अल्मोडा़, 19 अक्टूबर 2020-अल्मोडा़ के कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार 20 अक्टूबर को पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर स्थानीय चौहानपाटा गांधी पार्क में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना देंगें।
जारी एक बयान में अल्मोडा़ के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के कारण जनता बेहद परेशान है तथा लोगों को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि नवम्बर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्र में जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका जनता लगातार विरोध कर रही है।
तिवारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता इस प्राधिकरण से बेहद परेशान है।उन्होंने कहा कि लम्बे समय से जनता प्रदेश सरकार से इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही है।उन्होंने कहा कि वे जनहित में जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर आगामी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से गांधी पार्क अल्मोडा़ में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देंगें।