पूर्व विधायक मदन बिष्ट (former MLA Madan Bisht) की मौजूदगी में द्वाराहाट के नौला में हुए कार्यक्रम में कई ग्राम प्रधानों ने थामा कांग्रेस का दामन

former MLA Madan Bisht, many village heads joined Congress

former MLA Madan Bisht, many village heads joined Congress

अल्मोड़ा, 24 अक्टूबर 2020— द्वाराहाट विधानसभा के नौला में हुए एक कार्यक्रम में दर्जनों प्रधानों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। (former MLA Madan Bisht, many village heads joined Congress)

जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट और पूर्व विधायक मदन बिष्ट की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार के जिला पंचायत क्षेत्र के कई प्रधानों ने एक साथ कांग्रेस में आस्था व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ली। (former MLA Madan Bisht, many village heads joined Congress)

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने कहा कि जिला पंचायत जैसी संस्था के अध्यक्ष के रूप में वह जिले के हर क्षेत्र का समान विकास करने की परिपाटी पर चल रही हैं। जिला पंचायत की ओर से हर जनसमस्या का निराकरण करने और सामान्य रूप से सभी क्षेत्रों को एक नजर से विकास कार्यो से आच्छादित करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

Ranikhet- बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा, चुनाव जीतने को बूथ स्तर तक मेहनत करें कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि विकास कार्य सही से संपादित हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी सजग प्रहरी की भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम दौला प्राथमिक विद्यालय में हुआ।(former MLA Madan Bisht, many village heads joined Congress)

इस मौके पर पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार का अब तक का कार्यकाल केवल अपनों को खुश करने और जनता की अनदेखी को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि द्वाराहाट जैसी ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र की जिस तरह अनदेखी की गई है उसका जबाब इस सरकार को आगामी चुनावों में जनता देगी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस अनदेखी का परिणामों सरकार को भुगतना होगा।

इस मौके पर जिला पंचाायत सदस्य पंकज कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधि अहम और पहली कड़ी है आज जिस तरह पंचायत प्रतिनिधि कांग्रेस में शामिल हुए हैं उससे साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान सरकार के प्रति जनता में गहरी नाराजगी है।(former MLA Madan Bisht, many village heads joined Congress)


इस मौके पर दौला के दिनेश चन्द्र, नौवाड़ा के कैलाश चन्द्र, मासी के जगदीश चन्द्र सती, हर सिंह भंडारी, तेज सिंह भंडारी, किशन राम, चन्दन राम, हीरा सिंह, उमेद सिंह आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/