Former Minister of State Bittu Karnataka said – After arrest and registration of cases, open department started sleeping, repairing roads
अल्मोड़ा, 23 सितंबर 2020- कांग्रेस नेता व एनएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि एनएच और आंतरिक सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर किये आंदोलन के दौरान विभाग ने उनकी गिरफ्तारी और मुकदमे दर्ज होने तक का इंतजार किया|
उन्होंने कहा कि अब कई सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरु हो गया है लेकिन यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ तो वह दुबारा संघर्ष का बिगुल फूंकने से नहीं चूकेंगे|
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्वारब-अल्मोडा,अल्मोडा-कोसी-रानीखेत मोटर मार्ग,अल्मोडा-घाट,अल्मोडा-शेराघाट एवं अल्मोडा की आन्तरिक सडकें जिनमें रानीधारा मार्ग,अल्मोडा-कसारदेबी-कपडखान मोटरमार्ग,एल.आर.साह रोड,अल्मोडा शैल रोड,जी.जी.आई.सी एवं गैस गोदाम लिंक मार्ग आदि अल्मोड़ा जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग /लोक निर्माण विभाग के अधीन समस्त सड़कों की मरम्मत/सुधारीकरण का कार्य,सड़क के बीचो बीच बने हुये गड्ढे पाटे जाने ,बन्द नालियां को खोले जाने हेतु अनेकों ज्ञापन प्रेषित किये गये कोई कार्यवाही न होने के कारण कई बार पत्र व्यवहार किया और अनदेखी के चलते मजबूरन 24 अगस्त को एनटीडी चैराहा अल्मोडा में चक्का जाम जैसी कार्यवाही करनी पड़ी|
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को गिरफ्तार कर हम पर मुकदमा दर्ज किया । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छे दिनों की बात करते हैं जबकि वर्तमान सरकार जनहित के मुद्दे उठाने पर आंदोलवकारियों को गिरफ्तार करती है तथा मुकदमे दर्ज करने में भी कोई संकोच नहीं करती है ।
कर्नाटक ने कहा कि उक्त चक्का जाम के बाद विभाग/सरकार को पुनः 15 दिनों का समय देते हुये सडक की मरम्मत/सुधारीकरण करने की चेतावनी देते हुये अवगत करा दिया गया था कि यदि 15 दिनों के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उन्हें स्थानीय नागरिकों के साथ आमरण अनशन के लिये बाध्य होना पडेगा ।
परिणामस्वरूप प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग/लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा चक्का जाम के पश्चात त्वरित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया । कहा कि उनके और सहयोगियों द्वारा किये गये उपरोक्त प्रयास के फलस्वरूप आज अधिकांश सडकों के गड्ढे पाटे जा चुके हैं तथा नालियां /कलमठ के कार्य की प्रगति भी सन्तोषजनक है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग,प्रान्तीय खण्ड,निर्माण खण्ड द्वारा अल्मोडा के आस पास की समस्त सडकों पर कार्य प्रारम्भ करने की सूचना उन्हें दी गयी है तथा आश्वस्त किया गया है कि डामरीकरण का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है ।
उन्होंने सडकों के सुधारीकरण और मरम्मत कार्य के शुरु होने को आंदोलनकारियों व जनता की जीत बताया । उन्होंने कहा कि रानीधारा मार्ग में अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है जो चिन्तनीय है । अध्यक्ष नगर पालिका अल्मोडा को इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही हेतु कहा गया है किन्तु उनके द्वारा धनाभाव की बात की जा रही है । कर्नाटक ने कहा कि यदि रानीधारा मार्ग का कार्य एक माह के भीतर प्रारम्भ नहीं होगा तो मजबूरन उन्हें एक और लडाई लड़नी होगी जिसके तहत सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होना पडेगा ।
उन्होंने ने कहा कि वर्तमान सरकार कुम्भकरणीय नींद में सोई हुई उसे जगाने के लिये उन्हें अनेकों बार आन्दोलन करने को बाध्य होना पड़ा और जब आन्दोलनकारियों पर सरकार के दिशा निर्देशन पर मुकदमे तक दर्ज हो गये तब जाकर सडकों की सुध ली गयी तथा जो व्यवस्था सरकार को स्वयं कर देनी चाहिये थी उसके लिये अल्मोडा के नागरिकों को गिरफ्तारी देकर अपने उपर मुकदमे लगवाकर कार्य करवाने को सरकार को बाध्य करना पड़ा जो अपने आप में अनूठा उदाहरण है । सरकार की इस कुम्भकरणीय नींद से विभागीय अधिकारी भी बेलगाम होकर सही कार्य को अंजाम नहीं दे रहे थे जिस कारण इतनी लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ी ।
इस वार्ता के दौरान उनके साथ पूर्व प्रमुख हरीश बनौला, सभासद राजेन्द्र तिवारी,इंटक के दीपक मेहता, अमन अंसारी आदि मौजूद थे|