भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के मामा के बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के मामा के बेटे सौरभ कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा हिमाचल…

n60509433817146946335254982388787bd4251a33042c6a48b3439efb5bf11708a37ad6c802463e7c56359

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के मामा के बेटे सौरभ कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुआ। इस हादसे में कुल दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया हालांकि कांगड़ा पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब इस मामले में जांच भी चल रही है।

वही इस रोड एक्सीडेंट की बात करें तो यह हादसा था वह जब कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट के पास गग्गल थाना के ही अंतर्गत तेज रफ्तार से आ रही टैक्सी ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गया काफी खोजबीन करने के बाद आरोपी टैक्सी ड्राइवर को मंडी से गिरफ्तार किया गया वहीं क्रिकेटर सुरेश रैना का ननिहाल गग्गल के पास ही है।

हिट एंड रन का है मामला
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कांगड़ा में तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही टैक्सी ने स्कूटर से जा रहे सुरेश रैना के मेरे भाई और उसके दोस्त को जोरदार टक्कर मारी। एक्सीडेंट के बाद दोनों को इलाज के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भी ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं आरोपी टैक्सी ड्राइवर भाग गया।

सीसीटीवी के मदद से गिरफ्तार हुआ आरोपी

गग्गल पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी शेर सिंह को मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। इस मामले में गग्गल थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी चालक और वाहन को कब्जे में लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।