Former councilor Hem Tiwari got married
अल्मोड़ा, 25 नवंबर 2020- पूर्व पालिका सभासद, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री व शिक्षक हेम तिवारी (Teacher hem tiwari) परिणय सूत्र में बंध गए हैं|
अल्मोड़ा— बुधवार को 9 नये कोरोना (corona)पॉजिटिव, संख्या पहुंची 2315
कठपुड़िया निवासी देवकी नंदन पाठक की सुपुत्री आयुष्मति शालिनी (shalini) के साथ पूरे रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ|
नगर के एक वैवाहिक स्थल में संपन्न हुए समारोह में नगर के विभिन्न गणमान्य लोगों ने शिरकत कर नव युगल को सुखमय दाम्पत्य जीवन की बधाई देते हुए उज्ज्वल और सुखमय जीवन की कामना की|
हेम शिक्षक हैं और 2013 से 2018 तक की अवधि में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के सभासद रह चुके हैं|